
L19 : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सोमवार को झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने मुलाकात की. राजभवन में जेपीएससी की अध्यक्ष की यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बतायी गयी. राज्यपाल को जेपीएससी की कार्यप्रणाली तथा वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप नियुक्तियों को पूरा करने की जानकारी दी गयी. नये राज्यपाल ने समय पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया.
