L19 DESK : सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों की रीमांड अवधि पांच दिन और बढ़ा दी गयी है। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों से पांच दिन और पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। 13 अप्रैल को राजधानी रांची के बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, जमीन ब्रोकर इम्तियाज अहमद, मो सद्दाम, सन्नी, फरजी जमीन मालिक प्रदीप बाग्ची, रिम्स के टेक्नीशियन अफसर अली को गिरफ्तार किया था।
14 अप्रैल को इडी की विशेष अदालत ने सभी को चार दिनों की रीमांड पर लेने की इजाजत दी थी। इसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए रीमांड पर लिया गया। रीमांड की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को पीएमएलए कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। इसके बाद इडी की तरफ से पांच दिनों की और रीमांड देने की गुजारिश की गयी, जिसे अदालत ने मान लिया। बताते चलें कि इस प्रकरण में इडी ने रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के रांची, जमशेदपुर समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी।