L19 DESK : मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एप्पल कंपनी का पहला ऑफिशियल फ्लैगशिप स्टोर खुल गया है। इसके लिए एप्पल के सीइओ टिम कुक कल भारत पहुंचे। कुक ने आज मंगलवार को मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलने के साथ इसकी ग्रैंड ओपनिंग की।
इस दौरान सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। बता दें, एप्पल का यह स्टोर 20 हज़ार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। स्टोर में कुल 100 सदस्यीय टीम के कार्यरत रहने की खबर है। इसके साथ ही, यहां 20 भाषाओं में ग्राहकों को सर्विस देने की बात कही जा रही है। कंपनी इस स्टोर के लिए 42 लाख रुपये का किराया चुकायेंगे। रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर किया जायेगा।
बताते चलें, 20 अप्रैल को एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा।