विभिन्न को-आपरेटिव समितियों के 1.22 लाख निवेशकों को लौटाये जायेंगे मैच्यूरिटी की राशि
केंद्र सरकार ने दिलाया भरोसा सहारा समूह में निवेश करनेवालों को मिलेगा पैसा
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने लिखा भाजपा के मुख्य सचेतक को पत्र
L19 : केंद्र सरकार ने सहारा समूह के निवेशकों को उनके पैसे की वापसी का भरोसा दिलाया है. केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण को पत्र लिख कर अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि सहारा समूह की सहकारिता समितियों की परिपक्वता (मैच्यूरिटी) राशि का भुगतान कराने के लिए केंद्र ने दवाब बनाये रखा है. सहारा समूह की विभिन्न को-आपरेटिव सोसाइटियों को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है. सहारा समूह की को-आपरेटिव सोसाइटी में सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को 1 लाख 22 हजार निवेशकों के 375 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. इन निवेशकों के दावे का सत्यापन (वेरीफिकेशन) के लिए भी अनुरोध पत्र भेजा जा चुका है. सहारा समूह की एक अन्य सहकारी समिति स्टार्स मल्टीपरपज को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के मामले में तेलांगना उच्च न्यायालय में स्थगन आदेश हटाने के लिए याचिका दायर की जा चुकी है.