L19/Hazaribagh : भीषण गर्मी और जंगलों में आग लगने के कारण हजारीबाग जिले के आसपास के कई पहाड़ियों से हाथियों के झुंड एक-दूसरे से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रहे हैं। इधर, वन विभाग के कर्मचारी इन हाथियों के गतिविधियों पर नज़र लगाए हुए हैं।
बताते चलें कि आए दिन जंगलों की कटाई और उचित वातावरण ना मिलने के कारण हाथियों का गांव की ओर आगमन होता है, जिस कारण वे गांव को नुकसान पहुंचाते हैं। बीते दिनों हजारीबाग-रामगढ़ एनएच-33 पर स्थित डेमोटांड़ टाटा एनार के पीछे लगे बांस के झाड़ियों में हाथियों के झुंड को देखा गया।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन हाथियों को ना छेड़े। इन्हें उनकी जैसी अवस्था है, वैसा ही रहने दें। लोगों का कहना है कि हाथियों के झुंड में लगभग 23 से 25 हाथी हैं जो तीन, चार गुटों में इधर-उधर बिछड़ गए।