L19/Ranchi : रांची जिले के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए शनिवार को सेवानिवृत्ति उत्सव-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रखंड संसाधन केन्द्र (बी0आर0सी0) सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का मकसद सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान पहुंचाना भी था।
उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ये अवसर आप सबों के अच्छे कार्य करने के कारण हमलोगों को मिला है। आप सबो को सम्मानित करना हमलोगों के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम का आयोजन का मकसद यह है कि आपके सेवाकाल के अंतिम दिन आप सबों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों से मिथिलेश कुमार झा, शिल्पी प्रसाद, मेबल स्नेहलता कुजूर, सुदामा साहू, दहेश महतो तथा प्रारंभिक विद्यालयों से सलोनी सरोजिनी मिंज व नंद किशोर झा को सेवानिवृत्ति उपरांत सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित पावना का भुगतान किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव गंगा यादव, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर कुमार ने किया। कार्यक्रम में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकगण, उनके परिजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कर्मी सहित कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।