L19/Dumka : हंसडीहा में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ संपन्न हुई।इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर भव्य बाइक रैली बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। सरैयाहाट प्रखण्ड के बारीडीह गांव से दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिलों के साथ निकली रैली ने हंसडीहा चौक पहुंचकर चारों प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया।
उसके बाद रैली वापस बारीडीह गांव पहुंचकर संपन्न हुई। जय भीम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बौद्ध कहा कि भीमराव अंबेडकर जन्म से ही प्रतिभा सम्पन्न थे और वे विश्वस्तर के विधिवेत्ता थे। अंबेडकर एक दलित राजनीतिक नेता और एक समाज पुनरूत्थानवादी होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे।
बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए हमलोग जान की बाजी लगा देंगे,और भारत से जातिवाद छुवाछुत को जड़ से मिटा देंगे। इस मौके पर बबनखेता पंचायत के मुखिया विनोद मुर्मू,गंगाराम साह,रामविलास मिर्धा,टिंकू सिंह,श्रवण मंडल, रोशन जायसवाल, तापस मंडल, मनोहर मंडल, किशन सिंह,मंटू सिंह ल,लालधारी मोदी,सनी दास,सचिंदर मिर्धा, परमेश्वर यादव, निरंजन यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- बिनोद त्रिवेदी, दुमका