L19/DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने कहा कि अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वाधीनता सेनानियों के प्रति भारतवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी मजबूत करने को प्रेरित करती है।
मोदी ने ट्विट के ज़रिए कहा कि मैं जलियांवाला बाग में इस दिन शहीद हुए सभी लोगों के बलिदान को याद करता हूं। उनका महान बलिदान हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने और एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करता है।
बता दें, 13 अप्रैल को भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है। इस दिन सन् 1919 में पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए हजारों भारतीय जमा हुए थे। इस दौरान जनरल ओ डायर के आदेश पर अंग्रेजी फौज ने जमा भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। जलियांवाला बाग नामक बगीचे के एकमात्र निकास द्वार को भी बंद कर दिया गया था। इस नरसंहार में हजारों भारतीयों ने जान गवायीं।