L19/Bokaro : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ससबेडा स्थित लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं कक्षा के कुछ विद्यार्थियों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में बुधवार को बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नन्दलाल महतो जांच के लिए स्कूल पहुंचे। मौके पर भाजपा नेता सह जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज एवं विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार भी उपस्थित थे।
इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर स्कूल के सभा कक्ष में एक बैठक भी किया। बैठक के पश्चात एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद विद्यालय के प्राचार्य से मामले की जानकारी ली गई और विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि स्कूल में इस प्रकार के मामले नहीं होने चाहिए। आगे कहा गया कि स्कूल में कुछ ऐसा कार्य नहीं किया जाय, जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।
वहीं इस बारे में प्रथम दृष्टया किसी द्वारा शिकायत नहीं की गई है, परंतु विद्यालय प्रबंधन से बात हुई और विद्यालय के किसी कक्षा में इस प्रकार की बात उठी थी, जिसे विद्यालय प्रबंधन ने अपने आंतरिक मामले पर बैठक कर निबटारा कर लिया है। एसडीओ ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं लग रहा है कि किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात हो, वहीं दो दिन के क्लास सस्पेंड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस बारे में नहीं बताया गया है और ना ही बच्चे और अभिभावक द्वारा संज्ञान में लाया गया है।
जानकारी के अनुसार ससबेडा स्थित लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल के दसवीं कक्षा के कुछ विद्यार्थियों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनहीनता मानते हुए बच्चे के स्कूल डायरी में अभिभावक को साथ लेकर स्कूल आने की बात कही गई थी। वहीं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार ने इस मामले पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
जारी पत्र के मुताबिक, लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9 अप्रैल को दसवीं की क्लास चल रही थी। इसी दौरान कुछ बच्चे ने जय श्री राम बोल दिया था। इसके बाद शिक्षक ने सजा के तौर पर उन छात्रों को अगले 4 पीरियड के लिए सस्पेंड कर कक्षा से बाहर कर दिया। जिससे इन बच्चों एवं अभिभावकों में रोष व्याप्त है। इधर भाजपा नेता सह जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार की बात नहीं होनी चाहिए और स्कूल प्रबंधन को कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी बच्चे व अभिभावक को ठेस पहुंचे। मौके पर स्कूल के कई शिक्षक उपस्थित थे।