
L19/JAMSHEDPUR :ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सदस्यों की बैठक में पुराना पेंशन स्कीम लागू करने की मांग पर बुधवार और गुरुवार को रेलवे बोर्ड में होगी। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मेंस यूनियन के महासचिव गौतम मुखर्जी एवं अन्य शामिल होंगे। टाटानगर में चक्रधरपुर मंडल में यूनियन के संयोजक एमके सिंह और ब्रांच सचिव एस एस शिव ने बताया कि रेलवे बोर्ड पदाधिकारियों के साथ बैठक में कर्मचारियों की सुविधा और अधिकार के मुद्दे पर वार्ता का एजेंडा एआईआरएफ ने दिया है। जिसमें विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग भी शामिल है।
