L19 DESK : राजधानी की सड़कों को जाम से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ही शुरुआत की जायेगा। सड़क किनारे की बनी बेकार संरचानाएं, जो जाम का कारण बन रही हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। इन्हें हटाने के लिए कार्रवाई की जानी है। शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। इस टीम में संबंधित विभाग के एक-एक अधिकारी होंगे। यह टीम 15 दिनों में अभियान चलाकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था में बाधा बन रही संरचनाओं जैसे बिजली व टेलीफोन के अनुपयोगी पोल, ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट, होर्डिंग, ट्रैफिक बूथ, जर्जर यात्री शेड, सुधा डेयरी शेड, सूखे पेड़, साइकिल व ऑटो स्टैंड हटाने एवं उन्हें व्यवस्थित करने का काम करेगी।
इस काम के लिए पूरे शहर को छह जोन में बाटा गया है। जोन 1 में लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, कोकर चौक, बुटी मोड़ भाया डिस्लरीपुल और खोहराटोली को शामिल किया गया है। जोन 2 में रेडियम चौक, जेल चौक, न्युक्लियस चौक, प्लाजा चौक और मिशन चौक शामिल है। जोन 3 में कर्बाला चौक, बहूबाजार चौक, मुंडा चौक, पटेल चौक और सुजाता चौक की पहचान की गयी है। जोन 4 में कमिश्नरी चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वुल हाउस चौक, रतन टॉकीज और पीपी कंपाउंड को शामिल किया गया है। जोन 5 में मुक्तिधाम ब्रिज, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, गौशाला कटिंग, न्यू मार्केट चौक और रातू रोड के क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं, वहीं जोन 6 में राजेन्द्र चौक, देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, एजी मोड़, जेवियर मोड़, हिनू चौक और बिरसा चौक को चुना गया है।