
L19 DESK : खड़गपुर मंडल के खड़गपुर टाटानगर रेल खंड के अंतर्गत खेमशुलि स्टेशन एवं आद्रा मंडल के आद्रा चांडिल रेल खंड के अंतर्गत कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर दिनांक 5 अप्रैल के सुबह 5 बजे से जन आन्दोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08696 रांची से बोकारो सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 5 अप्रैल को रद्द रहेगी।
