L19 Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज किक्रेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कैसर से जूझ रहे थे उन्होंने गुजरात के जामनगर में रविवार सुबह आखिरी सांस ली। बता दें, सलीम दुर्रानी पहले भारतीय क्रिकेटर है जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें साल 1960 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था।
उन्होंने भारत के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले थे और इस बीच दुर्रानी ने 1202 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही दुर्रानी ने 75 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सलीम दुर्रानी के निधन की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उनके निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘सलीम दुर्रानी क्रिकेट लीजेंड थे और अपने आप में एक इंस्टटियूशन थे। वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा था। वो मैदान के अंदर और बाहर अपने अलग ही स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे।