L19/Ranchi : PMLA की स्पेशल कोर्ट के शुक्रवार को मिड डे मिल मामले में आरोपी पाये जाने वाले संजय तिवारी के खिलाफ वारंट जारी करने के बाद अब ED ने कोर्ट से वारंट ले लिया है। वारंट मिलने के बाद अब एजेंसी आरोपी को हिरासत में ले सकती है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने संजय तिवारी को प्रोविजनल बेल दी थी। बेल की अवधि समाप्त होने के बाद अब आरोपी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, इसके बाद भी संजय तिवारी ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पन नहीं किया है।
बता दें, मिड डे मील के लगभग 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से ट्रांसफर कर दिये गये थे। इस संबंध में धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। हालांकि, बाद में मामले की जांच के लिए सीबीआई ने इसे अपने अंतर्गत ले लिया। इसके बाद, ईडी ने केस को साल 2021 में अपने अधीन ले लिया। इस केस में संजय तिवारी सहित राजू वर्मा और सुरेश कुमार पर भी आरोप दर्ज है।