L19/Ranchi : रामनवमी के दिन राजधानी के तपोवन मंदिर के पास दोपहर 3 बजे के बाद अचानक तेज आंधी और हल्की बारिश हुई। तेज आंधी की वजह से राजधानी के तपोवन मंदिर के पास एक साउंड सिस्टम गिर गया, जिसमें दबने से 4 लोग घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस के ज़रिये नज़दीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा घटना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
तपोवन मंदिर के निकट एक दुकान के भी गिरने की सूचना है।