L19/Ranchi : महाअष्टमी पर 29 मार्च की रात आठ बजे के बाद झांकी निकाली जायेगी। उसे देखने के लिए बहुत लोगों की भीड़ एकत्रित होते है। झांकी विभिन्न स्थानों से निकलेगी और मेन रोड व महावीर चौक हो कर वापसआईगी । कई स्थानों पर झांकी और ताशा प्रतियोगिता भी होगी।जिसके जीतने वाली टीम को पुरुकर दे कर सम्मानित किया जाएगा । राजधानी में कई स्थानों बड़ी -बड़ी झांकियां निकली जाती है ।जिसके बावजूद काफी संख्या में मध्यम और छोटे आकार की भी झांकियां होती है । कई स्थानों की ओर से जीवंत झांकी निकाली गाएगी । हरमू पंच मंदिर की ओर से बड़े ट्रक में इंद्र दरबार सजाया जा रहा है। इसमे महिषासुर वध सहित अन्य झांकी देखने को मिल सकती है ।
उस झांकी को शाम 6:30 बजे उद्घाटन के बाद मंदिर परिसर से रवाना हो जाएगा । आज शाम चार से कल सुबह छह बजे तक वाहनों के प्रवेश पर वर्जित
की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को विभिन्न अखाड़ों की ओर से झांकी निकाली जाएगी है। उनको देखते हुए 29 मार्च की शाम चार बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक शहीद चौक की ओर से महावीर मंदिर चौक, अपर बाजार, किशोरी यादव चौक से महावीर मंदिर चौक तक सामान्य वाहनों के प्रवेश पर वर्जित रहेगा । भारी वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे। जिसको लेकर ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है।