L19 DESK : झारखंड में केंद्र प्रायोजित हर घर नल जल योजना को लेकर सरकार अब उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त हो गयी है। अखबारों तथा अन्य मीडिया में इसको लेकर विज्ञापन प्रकाशित कराये जा रहे हैं। सरकार दावा कर रही है कि 2022-23 में 20 लाख ग्रामीण घरों में पीने का पानी का कनेक्शन देने का दावा कर रही है। हर घर जल योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण परिवारों को “क्रियाशील घरेलू नल संयोजन” के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी गयी है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि राज्य में अब तक 20,09236 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
जो कुल लक्ष्य का 32.83% है। सरकार की ही मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 31 बड़े एवं 16 हजार 543 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण पूरा किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा कुल 33 हजार 354 योजनाएं स्वीकृत की गई है,जिसमें 64 बहुत ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं तथा 33 हजार 286 अदद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं ली गयीं । सरकार ने आगे बताया कि राज्य के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में 4.26 लाख ट्यूबवेल हैं। सरकार द्वारा बंद पड़े 127664 नलकूपों को मरम्मत कर चालू कराया गया है।
पेयजल और स्वच्छता विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 राज्य के 61 लाख 18 हजार परिवारों में से 34 लाख 64 हजार परिवारों को बृहद जलापूर्ति योजना और बचे हुए 26 लाख 54 हजार परिवारों को लघु जलापूर्ति योजना से जोड़ा जायेगा । कार्य योजना के अनुसार इस वर्ष के अंत तक कुल 50 लाख 38 हजार घरों को गृह जल संयोजन के माध्यम से अच्छादित करने का लक्ष्य है वर्ष 2024 तक राज्य की कुल लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के तहत स्रोत की क्षमता को बनाए रखने तथा जल प्रबंधन नागरिक को जागरूक करें वर्षा जल का संग्रहण एवं भूगर्भीय जल को रिचार्ज करना आदि कार्य किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2320 में राज्य अंतर्गत पेयजल स्रोतों के चलना मनु की रासायनिक एवं जैविक चल जांच हेतु राज्य की सभी 29595 ग्रामीणों की जगह जल सहिया को 29 हजार 595 अदद फील्ड टेस्ट किट और 7 लाख 39 हजार 875 अदद हाईड्रोजन सल्फाईड Vial उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। ताकि जल की जांच की जा सके।