L19 DESK : राज्य में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की तैनाती सेंटिमेंटल इलाकों में की गई है। राजधानी व गिरिडीह में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ)और जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा व दुमका जिले में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई। पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी तैनात की गई ।
राजधानी में लगाई गई रैप की 2 कंपनी
इसके साथ ही झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की दो कंपनीराजधानी में तैनात की गई है। जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा व कोडरमा में रैप की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। रामनवमी को लेकर 25 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर, 320 दारोगा, 160 सशस्त्र बल, 8300 लाठीबल, पांच हजार गृह रक्षक व एक कंपनी आतंकवाद निरोधक टीम को तैनात किया गया है। श्वान दस्ता, अश्रु गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता व तीन बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है। मुख्यालय में 150 अतिरिक्त बलों के साथ सभी डीआइजी के अधीन 1000 जवानों को सुरक्षित रखा जा रहा है।
हजारीबाग में सर्वाधिक प्रतिनियुक्ति
हजारीबाग में 14 अतिरिक्त डीएसपी के साथ 20 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा-जमादार, 50 मुख्य शाखा के दारोगा भी रहेंगे । एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, एक कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, एक डाग स्क्वायड, एक कंपनी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), एक बम निरोधक दस्ता, एक अश्रु गैस दस्ता, पांच अग्निशमन दस्ता, 160 सशस्त्र बल, 2500 लाठी बल व 500 गृह रक्षक भी हजारीबाग में लगाए गए है।