L19 DESK : बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 C शॉपिंग सेंटर के पास झोपड़ी नुमा घर में अचानक आग लगने से घर में खड़ा बाइक, टीवी, फ्रिज, इनवर्टर सहित पूरा घर का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि घरवाले आग लगने के बाद घर से बाहर निकल गए। घर की महिला इस अगलगी की घटना में जख्मी भी हुई है।
घरवालों के मुताबिक नवरात्र की पूजा करने के बाद दीया जल रहा था। इसी दौरान आग लगी है ।आग लगने की सूचना पर दो अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।आग लगने के बाद आग ने बाइक को अपनी चपेट में लिया और बाइक के धू घू कर कर जलने से हुए धमाके के बाद आग ने जोर पकड़ लिया।घर में रहने वाली महिलाओं ने भी आग लगने की वजह पूजा के बाद दिया जलकर रखे होने की बात कही है।