L19/Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को आईएस राजीव अरुण एक्का से पूछताछ करेगी । ईडी ने 15 मार्च को अरुण एक्का को समन भेजा था, लेकीन उन्होंने इसका हवाला देते हुई 24 मार्च तक का समय मांग था। जिसके बाद ईडी ने आज यानि 27 मार्च को ईडी में हाजिर होने को कहा।
बता दें की आईएस राजीव अरुण एक्का पर अरोप है की नेताओं ओर बड़े नौकरशाहो और धन कुबेर विशाल चौधरी के साथ काफी घनिष्ट संबंध है। झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरंडी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी करते हुई अरुण एक्का पर आरोप लगाया था की सरकारी दफ्तर में आईएस अरुण एक्का विशाल चौधरी के घर पर ही निबटाते थे । इसी वजह से आईएस अरुन एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने समन जारी किया है ।