L19/RANCHI : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र स्थित पंडरिया टाना टोली में गुरुवार देर रात भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर बहन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की भाई मानसिक रूप से कमजोर है। मामले की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंडरिया टाना टोली गांव में बीती रात सुनील टाना भगत ने दूसरे कमरे में सो रही अपनी छोटी बहन सुमति कुमारी (16 वर्ष) को कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे, इसी दौरान भाई ने बहन की हत्या कर दिया। बताया जाता है कि सुनील की मानसिक स्थिति पिछले तीन-चार वर्षों से ठीक नहीं है।