L19/DHANBAD : झारखंड राज्य के धनबाद जिले में अवैध खनन के कारण एक बार फिर चार मजदूरों की जान ले ली है। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग के पैच में अवैध खनन के दौरान यह हादसा सुबह हुआ, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं। हादसे के बाद अवैध खन के मामले में फंस जाने के डर से परिजनों, मित्रों ने अनन-फानन में शव को निकालने की कोशिश की गयी ।
कई घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची औऱ मामले की जांच की । प्रबंधन के पहल पर घटनास्थल पर भराई करा दिया गया है। घटनास्थल पर सीआईएसएफ के जवानों ने कैंप किया हुआ है। घटना में मारे गये लोगों की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।
विधायक ढुल्लू महतो ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। मामला धनबाद जिले में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग की उत्खनन परियोजना का है।
बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने कहा, धनबाद में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। अगर सदन चाहे तो इस संबंध में वह सबूत भी पेश कर सकते हैं वह तस्वीरें और वीडियो भी दिखा सकते हैं। महतो ने कहा कि आखिर प्रशासन कब इस अवैध खनन रोकेगा। बीसीसीएल के अधिकारियों पर भी केस होना चाहिए।
विधायक ढुल्लु महतो ने कहा चार नहीं दस की संख्या में लोग मरे हैं। सरकार कितने लोगों की जान लेगी, कोयला चोरी कौन करा रहा है। मैं इस मामले में सरकार से जवाब चाहता हूं।