L19/ PAKUR : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य सड़क किनारे लगाए हुए अस्थायी दुकानों को नगर परिषद बुलडोजर की कार्रवाई से अतिक्रमण मुक्त कराया गया । नगर परिषद की ओर से मुख्य सड़क के कोर्ट के समीप से रविंद्र चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सड़क किनारे लगा हुआ दर्जनों दुकानों को बुलडोजर के जरिये हटाया गया। जिस के दौरान नगर परिसद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव और पुलिस बल शामिल थे।
दुकानदारों को पहले इसकी सूचना माइकिंग के द्वारा दिया गया था। सूचना देने के दौरान सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानों को हटाने की बात कही गई थी। नगर परिषद के माइकिंग के बाद अधिकतर दुकानदारअपने -अपने दुकानो को हटा लिया था। इसके बावजूद जो दुकानें लगी रही उसे हटा दिया गया।
नगर परिषद पदाधिकारी कौशलेश यादव ने बताया कि मुख्य सड़क स्थित कोर्ट के पास से रविंद्र चौक सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए तक हटाया गया है। साथ ही बताया कि रविंद्र चौक से लेकर अम्बेडकर चौक के सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानों को भी हटाया जाने वाला है । सड़क किनारे लगाए गए दुकान हट जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। वही अतिक्रमण के दौरान अस्थायी कई दुकानदारों ने विरोध भी किया।