L19 DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र को लेकर स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि सभी विद्यालय अकैडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करें। कई स्कूल निर्धारित समय से पहले ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर देते हैं जिससे विद्यार्थियों में चिंता व तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है।
बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने सर्कुलर के ज़रिए स्कूलों को निर्देश दिया है कि 1 अप्रैल से ही नये अकैडमिक सेशन की शुरुआत करें,उससे पहले न करें। कम समय में पूरे साल का पाठ्यक्रम पूरा करने के चक्कर में विद्यार्थियों के लिए यह तनावपूर्ण साबित होता है। इसके वजह से वे चिंता, थकान का सामना कर सकते हैं। साथ ही, अन्य काम सहित पढ़ाई में ध्यान लगाना उनके लिए संघर्ष पैदा कर सकता है।
इस उम्र में कौशल, नैतिक शिक्षा सहित शारीरिक शिक्षा आदि बच्चों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शैक्षणिक सत्र समय से पहले प्रारंभ होने के कारण इन स्किल्स से विद्यार्थी अछूते रह जायेंगे।
अनुराग त्रिपाठी ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को 31 मार्च तक शैक्षणिक सत्र का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।
स्कूल नये अकैडमिक सेशन की शुरुआत 1 अप्रैल से ही करें: CBSE
Leave a comment
Leave a comment