L19/Delhi : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया । जेपी नड्डा के बयान पर एनएसयूआई के समर्थक नाराजगी जाहीर कर रहे है। दिल्ली पुलिस मौके पर प्रदर्शन स्थल पहुंची । कुछ प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है । दिल्ली पुलिस स्थिति को काबू करने में जुटी है।
बता दें कि हाल ही में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर कई बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने काफी आलोचना की थी। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि देश का लोकतंत्र खतरें में हैं, जिसके जवाब में जेपी नड्डा ने कहा था कि देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि कांग्रेस ही खतरे में है।
भारत में सभी कांग्रेस को नजरअंदाज कर रहे हैं
जेपी नड्डा ने आगे कहा था कि राहुल गांधी ने विदेश में इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि यहां देश में लोगों ने उनकी पार्टी को नजरअंदाज कर दिया है। जेपी नड्डा ने आगे कहा की भारत में सभी कांग्रेस को नजरअंदाज कर रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी विदेश जाकर हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठाया ।