L19 DESK : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति ध्रुवा के सदस्य सरहुल पूजा महोत्सव की तैयरी में जुट हुए है। इस अवसर को लेकर ध्रुवा में बैठक में अध्यक्ष मेघा उरांव ने बताया की इस बार पाहनों की अगुवाई विधि -विधान और पारंपरिक तरह के साथ सरहुल पूजा मनाया जायेगा। सरहुल को लेकर डीसी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई केंद्रीय शांति समिति और आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने सरहुल पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्था की कई सुझाव दिये गए है।
साफ- सफाई ,जलापूर्ति ,अवैध शराब की बिक्री पर रोक ,सरना स्थल द्वारा दिया गया है। पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा की पिछले साल हुए सरहुल महोत्सव की शोभात्रा को पंचवां स्थान प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। की पर्व को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाये। डीसी राहुल कुमार सिंहा दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशर ने ध्वनि प्रदूषण नहीं हो ,जिसके लिए नियमानुसार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल का अनुरोध किया।
पांरपरिक तरीके से मनेगा सरहुल पर्व :मेघा
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति ध्रुव के सदस्य सरहुल पूजा महोत्सव की तैयारी में जुट हुए है इस अवसर पर ध्रुव में हुई बैठक में अध्यक्ष मेघा उरांव ने बताया की पाहनों की अगुवाई में विधि -विधान के साथ सरहुल मनाया जायेगा