L19/DHANBAD : झारखंड के धनबाद जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर सिटी सेंटर स्थित फ्यूचर ट्रेक इंस्टिट्यूट के दर्जनों छात्र-छात्राओं से लाखों रुपए की ठगी हो गई है। सभी छात्रों ने इसकी शिकायत धनबाद थाने में की है।
इस मामले में पीड़ित छात्रा शिवानी ने बताया कि वह फ्यूचर ट्रेक मैं पढ़ती थी। इंस्टीट्यूट के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि उन लोगों को अगर नौकरी करनी है तो वह आयुष्मान भारत तथा डाटा एंट्री में नौकरी लगवा सकते हैं।
इस मामले में उन्होंने, उन लोगों की तीन व्यक्ति रंजीत कुमार, चंदन कुमार और प्रीतम पांडे से मुलाकात करवाया। इसके एवज में छात्र-छात्राओं से 10-10 हजार कर के रुपये भी लिए। पैसा देने के बाद किसी को एक माह तो किसी से दो माह काम करवाया गया पर किसी को भी सैलरी नहीं दी।
छात्र-छात्राओं ने जब सैलरी की मांग की करने लगा तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। ठगी होने वालों में विद्या, वर्षा, खुशी, रिचा ,मोईना, शिवानी, सुदीपा, गुलफशा, ज्योति,सावित्री,श्रुति आदित्य, शिवम, पीयूष और शिवानी ऐसी कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं।