L19/Ranchi : ईडी कोर्ट ने अलकतरा घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में दो आरोपी के खिलाफ चार्जशीट में बदलाव किया है। आरोपी कुमार प्रणव और दिलीप कुमार सिंह के खिलाफ 3.85 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इससे पहले इन दोनों पर 1.2 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग का आरोप था।
मनी लांउड्रिंग की राशि में वृद्धि पाये जाने के बाद आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट में संशोधन किया गया है। अब इन दोनों आरोपियों के खिलाफ 3.85 करोड़ की मनी लांउड्रिंग मामले में जांच की जायेगी। इस संबंध में बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई।
आरोपी मेसर्स क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. तथा मेसर्स क्लासिक मल्टीप्लेक्स प्रा. लि. में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। ये दोनों पहले 29 जनवरी 2019 को आरोपी पाये गये थे। फिर मामले में ईडी ने सबूत प्रस्तुत किया।
अब 3 अप्रैल से साक्ष्य पेश किया जाएगा। इस मामले में इडी की ओर से आरोपियों के रांची व रामगढ़ से संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ये संपत्ति कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार सिंह के नाम पर थी। इन पर अलकतरा घोटाले की राशि से ही अपनी दौलत इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया है।