RANCHI : झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित झारखण्ड कौशल उत्कर्ष समारोह के अवसर पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को घर के पास ही उनकी जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिल सके. वह शुक्रवार को झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी (JSDMS ) के तत्वावधान में आयोजित ‘झारखण्ड कौशल उत्कर्ष’ के भव्य समापन समारोह में बोल रहे थे.

इसे भी पढ़ें : JPSC ने निकाली सिविल सेवा भर्ती, 103 पदों पर भर्ती का ऐलान
झारखण्ड कौशल उत्कर्ष के विजेता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का मनवाएंगे लोहा
मंत्री संजय प्रसाद ने झारखण्ड कौशल उत्कर्ष के 39 विजेताओं के सम्मानित करते हुए कहा कि आप केवल राज्य के विजेता नहीं हैं अपितु आप चीन में होने वाले India Skills Competition 2026 के लिए झारखंड के राजदूत हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का लोहा मनवाएंगे और झारखंड को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेंगे. बता दें कि प्रतियोगिता के स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता आगामी माह में देश के विभिन्न राज्यों- ओडिशा, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होने वाले अगले राउंड के लिए रवाना होंगे. यहाँ से सफल होने वाले प्रतिभागी चीन में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी बना रहा है युवाओं को हुनरमंद
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह दिन झारखंड के कौशल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है. JSDMS राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं उन्हें नियोजित/स्वनियोजित करने की दिशा में एक सतत सारथी के रूप में कार्य कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : सोमा मुंडा मर्डर केस : गिरफ्तार 5 आरोपियों का एक जैसा ईकबालिया बयान, कन्फेशन कम और पुलिस स्क्रिप्ट ज्यादा…
औद्योगिक साझेदारी और ग्लोबल प्लेसमेंट (MoUs
कुशल युवाओं के नियोजन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ नए समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं. इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए वैश्विक कंपनियों में रोजगार के द्वार खुलेंगे.
समारोह के दौरान कौशल प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए रांची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एवं उनकी पूरी जिला टीम को माननीय मंत्री द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया. टीम के समर्पण और बेहतर प्रबंधन की मंच से सराहना की गई.
