RANCHI : गैंगस्टर राहुल सिंह ने फिर एक बार एक बड़ी गोलीकांड की जिम्मेदारी ली है और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इलाके में हड़कंप मचा दिया है. खबर है कि खलारी में हुई गोलीकांड की पूरी जिम्मेदारी इसी गिरोह ने ली है. जारी प्रेस विज्ञप्ति आज़ाद सरकार + राहुल सिंह गैंग का नाम लेते हुए घटना की पुष्टि की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल बयान में कोयला परिवाहक और व्यवसायियों को साफ चेतावनी दी गई है कि “सम्भालकर काम करो, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो.

”बयान में मुन्ना अंसारी को सीधे निशाने पर लिया गया है और खलारी सीमेंट साइडिंग से लेकर राजधर साइडिंग तक, बचरा, डकरा और खलारी सहित सभी साइडिंग का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि पहले भी प्रबंधन को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है. गैंग ने साफ कहा है कि अगर अगली बार उनकी शर्तों पर काम नहीं हुआ तो और बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी कल्पना हालिया घटना से की जा सकती है.
इस धमकीपूर्ण प्रेस विज्ञप्ति के सामने आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है.
