RANCHI : यह झारखंड मौसम अपडेट है. राज्य में ठंड ने अचानक यू-टर्न ले लिया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले 24 घंटे में 2.2 डिग्री कम है. सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला और दिन भर ठंडी उत्तरी हवाएं चलती रहीं. आसमान ज्यादातर साफ रहेगा लेकिन सुबह हल्के बादल और कोहरे का असर बना रह सकता है. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को पहले से ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
इसे भी पढ़ें : शिक्षक और सहपाठी पर नाबालिग सगी बहनों को भगाने का कथित तौर पर लगा आरोप, धरने पर बैठे माता-पिता, स्कूल में जड़ा ताला
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों में ठंड और बढ़ सकती है. आने वाले दो दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 फरवरी के बाद मौसम में धीरे धीरे सुधार होने की उम्मीद है और तापमान सामान्य होने लगेगा. तब तक ठंड से बचाव जरूरी है.
