RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में 30 औषधि निरीक्षक पदों की नियुक्ति की घोषणा की है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और 18 फरवरी तक चलेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.इन पदों के लिए उम्मीदवार का फार्मेसी या संबंधित विज्ञान में स्नातक होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को 5 मार्च तक हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में जमा करनी होगी. लिखित परीक्षा में पांच पत्र होंगे और प्रत्येक में 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का प्रत्येक पत्र दो घंटे का होगा.
इसे भी पढ़ें : ACB ने निलंबित IAS विनय चौबे के सीए से की दिनभर पूछताछ करोड़ों की संपत्ति का मांगा ब्योरा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु के लिए कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित सीमा लागू होगी. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास अनुसूची ‘ग’ में निर्धारित पदार्थों के उत्पादन या परीक्षण का अनुभव होगा.पदों का आरक्षण इस प्रकार है: अनारक्षित 18, अनुसूचित जनजाति 5, अनुसूचित जाति 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1, पिछड़ा वर्ग 2 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 2. यह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है और उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : 29 जनवरी से शुरू हुई नगर निकाय चुनाव 2026 की नामांकन प्रक्रिया
