RANCHI : आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के चार्टर्ड अकाउंटेंट उपेंद्र शर्मा से बुधवार को दिनभर पूछताछ की. यह जांच भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है. एसीबी ने चौबे और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मौजूद करोड़ों की चल और अचल संपत्तियों की जानकारी मांगी. पूछताछ के दौरान निवेश और वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की गई. एजेंसी को इस दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं.
एसीबी अधिकारियों के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट उपेंद्र शर्मा ही विनय चौबे के आय निवेश और संपत्ति से जुड़े सभी वित्तीय दस्तावेज संभालते हैं. पूछताछ में उनसे यह भी पूछा गया कि वे कब से विनय चौबे से जुड़े हैं. चौबे ने किन किन मदों में निवेश किया और धन के स्रोत क्या रहे. रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों और शेल कंपनियों के संचालन को लेकर भी सवाल किए गए. एसीबी ने बैंक खातों में हुए सभी लेनदेन का पूरा विवरण मांगा है. आय और वास्तविक संपत्ति के बीच अंतर की गहन जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : 29 जनवरी से शुरू हुई नगर निकाय चुनाव 2026 की नामांकन प्रक्रिया
गौरतलब है कि इस मामले में 24 नवंबर को एसीबी रांची थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एफआईआर में विनय कुमार चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी साला शिपिज त्रिवेदी सरहज प्रियंका त्रिवेदी सहयोगी विनय सिंह और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि विनय चौबे ने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की. इस धन को रिश्तेदारों और सहयोगियों के माध्यम से निवेश किया गया. एसीबी मामले से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें :रांची में गुलगुलिया गैंग का खौफ,अगवा बच्चों से हाट-बाज़ार में पॉकेटमारी
