RANCHI : झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2026 की प्रक्रिया आज से तेज हो गई है. राज्य के सभी जिलों में प्रत्याशियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 4 फरवरी तक चलेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. आज से उम्मीदवार नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. नामांकन के बाद 6 फरवरी को स्क्रूटनी होगी और 8 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. मतदान 23 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 27 फरवरी को की जाएगी. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं और सभी अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : रांची में गुलगुलिया गैंग का खौफ,अगवा बच्चों से हाट-बाज़ार में पॉकेटमारी
नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं. मेयर और अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष और पार्षद के लिए 21 वर्ष होना अनिवार्य है. प्रत्याशी का नाम संबंधित नगर निकाय की मतदाता सूची में होना चाहिए. नामांकन शुल्क भी तय किया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए अधिक और आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदवारों के लिए कम शुल्क रखा गया है. प्रत्याशियों को शपथ पत्र में अपनी शिक्षा, संपत्ति, आय और आपराधिक मामलों की जानकारी देना अनिवार्य होगा. साथ ही अलग बैंक खाता खोलना भी जरूरी है, जिसका उपयोग केवल चुनाव खर्च के लिए किया जाएगा.आयोग ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के डीसी सर कैसे कराएंगे चास नगर निगम का चुनाव, आपके एसडीएम को तो पता ही नहीं है कब से शुरू होगा नामांकन?
