KHUNTI : खूंटी पुलिस ने चर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक शूटर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा के हत्याकांड की जांच करते हुए यह जानकारी छन कर आई कि यह हत्याकांड कोई आपसी विवाद नहीं बल्कि जमीन कारोबार से जुड़ा विवाद था. यह हत्याकांड इसी विवाद के कारण सुनियोजित साजिश का परिणाम है.
इसे भी पढ़ें : सोमा मुंडा हत्याकांड में देवब्रत शाहदेव की गिरफ्तारी के विरोध में पालकोट में प्रतिवाद मार्च

यह हत्याकांड साजिश का परिणाम है
खूंटी एसपी प्रवीण टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक शूटर भी शामिल है. पूर्व में भी आठ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. ये आरोपी जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल थे. अभियुक्त दानियल सांगा का जमीन को लेकर सोमा मुंडा से विवाद चल रहा था. दानियल सांगा कई जमीन कारोबारियों के साथ मिलकर कर जमीन का कारोबार करता था. सोमा मुंडा CNT वाली जमीनों को लेकर आवाज उठाते थे. इसी को लेकर दानियल सांगा और उनके जमीन कारोबारी परेशान थे. सोमा मुंडा को रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने हत्या की साजिश रची.
इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी 6 आरोपी जिनमें दानियल सांगा, मार्कुस सांगा, सुमित दाल सांड, संदीप खलखो, संतोष दाल सांड व रौशन मिंज शामिल हैं.
