BOKARO/BERMO : बेरमो अनुमंडल के नावाडीह और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड को मिले 12 पुलिस पदक, IG अनूप बिरथरे सम्मानित
पुलिस की विशेष टीम
पुलिस की इस सफल कार्रवाई में बेरमो एसडीपीओ के साथ बेरमो अंचल के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह और बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. टीम में इनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन, शमीम अंसारी, सुबोध कुमार, विवेक कुमार, बबलू कुमार महतो, सुनील कुमार मंडल, आकाश कुमार प्रजापति, रंजीत कुमार राणा, दिलीप कुमार ठाकुर और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इन गाड़ियों को किया गया जब्त
रविवार 25 जनवरी को तेनुघाट स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेरमो एसडीपीओ ने बताया कि नावाडीह थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने गुप्तचरों को सक्रिय किया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध अपराधियों की तस्वीरें और वीडियो प्राप्त हुए. तकनीकी सूचना और पहचान के सत्यापन के बाद पुलिस ने धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना अंतर्गत कोरकोट्टा निवासी रोहित राय को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने निम्नलिखित चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं:
पैशन प्रो (काला रंग): रजिस्ट्रेशन नंबर JH 09 Z 5911,पैशन प्रो (काला रंग): बिना रजिस्ट्रेशन नंबर,हीरो स्प्लेंडर (काला रंग): रजिस्ट्रेशन नंबर JH 09 S 3349,हीरो स्प्लेंडर (काला रंग): बिना रजिस्ट्रेशन नंबर. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में जंगली हाथी ने ली एक और जान
