RANCHI : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड के लिए सम्मान की खबर सामने आई है. इस बार राज्य के 12 पुलिस अधिकारियों और जवानों को अलग-अलग श्रेणियों में पदक देने की घोषणा की गई है. हालांकि झारखंड को इस बार कोई भी पुलिस वीरता पदक नहीं मिला है, लेकिन एक राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और 11 सराहनीय सेवा पदक राज्य के खाते में आए हैं . यह पदक लंबे समय तक बेदाग और समर्पित सेवा के लिए दिए जाते हैं, जो पुलिसकर्मियों के अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाते हैं.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी कवि महादेव टोप्पो को मिलेगा कालिदास अवार्ड
झारखंड जगुआर में पदस्थापित डीएसपी सुधीर कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें आईजी झारखंड जगुआर अनूप बिरथरे और आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा डीएसपी संजय कुमार, हवलदार कृष्ण कुमार छेत्री, अरुण कुमार ओझा, मारकुस सुनवार और कई सिपाहियों को भी सराहनीय सेवा पदक दिया गया है. इन सभी अधिकारियों और जवानों ने वर्षों तक पुलिस विभाग में ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी हैं .
अगर पदकों की बात करें तो राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिनकी कम से कम 25 साल की सेवा शानदार और पूरी तरह बेदाग रही हो. वहीं सराहनीय सेवा पदक 18 साल की ईमानदार और अनुशासित सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों और जवानों को मिलता है. इन सभी पदकों को आगामी 15 अगस्त या फिर अगले साल 26 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल या मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान न सिर्फ पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि आम लोगों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को भी मजबूत करता है.
इसे भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस में विधि व्यवस्था को लेकर रांची में रूट चार्ट तय
