RANCHI : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. राज्यपाल संतोष गंगवार मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराएंगे. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सड़कों पर आवागमन सुगम हो, जाम की स्थिति ना बने इसके लिए यातायात में बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगा. शहर के अंदर भी वाहनों के लिए रूट तय किया गया है. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगंतुकों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में नहीं होंगे मुख्यमंत्री, बाबूलाल ने कानून व्यवस्था पर पूछ लिए सवाल
शहर में कहां कहां होंगे ‘ड्रॉप गेट’
उपायुक्त आवास से मोरहाबादी मैदान के पास, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने, बिजली ऑफिस के सामने, स्टेट गेस्ट हाउस मोड़ आर्मी मैदान के पास.
बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री
कांके की तरफ से आने वाले वाहनों को बोड़ेया में रोका जाएगा, खूंटी की तरफ से आने वाले वाहनों को बिरसा चौक में रोका जाएगा, गुमला से आने वाले कटहल मोड तक आ सकेंगे, जमशेदपुर की तरफ से आने वाले सदाबहार चौक तक जबकि पतरातु से आने वाले वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक ही आ पाएंगे.
पार्किंग स्थल
सामान्य वाहनों की पार्किंग टीआरआई के सामने वाले मैदान में होगी. राज्यपाल सहित वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे होगी. अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग नीलांबर-पीताम्बर पार्क के पास. जबकि नारंगी पास वाले वाहनों पार्किंग मुख्य मंच से पश्चिम में तथा हरा रंग के पास वाले वाहनों पार्किंग बापू वाटिका के समीप बने पार्किंग स्थल में होगी.
इसे भी पढ़ें : कैरव गांधी अपहरण मामले में भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
