L19/Koderma : RPF कोडरमा ने मंगलवार को ऑपरेशन सतर्क के जरिए 24 बोतल शराब के साथ 2 लोगों को हिरासत में ले लिया । मामले की सूचना देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि 14 मार्च को सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी अभय कुमार तथा आरक्षी मदन कुमार झा प्लेटफार्म सं. 04-05 पर आपराधिक तैनाती कर रहे थे । निगरानी के क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04/05 पर गाड़ी संख्या 18624 अप रात्रि लगभग 01:25 बजे आग़मन पर उक्त गाड़ी के एस्कॉर्ट पार्टी के आरक्षी दीपेश कुमार के साथ मिलकर जनरल बोगी को चेक करने पर बाथरूम के पास संदिग्ध अवस्था में दो लोगों के पास काला एवं ग्रे रंग का पीठू बैग मिला ।
शंका होने पर पूछताछ के दौरान में उन्होंने अपना नाम रोहित कुमार, पिता स्व. अमित कुमार पासवान, सा केऊरा,थाना पुनपुन, जिला-पटना (बिहार) एवं छोटू कुमार, पिता-जय मंगल बिंद, सा तेलियाईंन,थाना पुनपुन,जिला-पटना (बिहार) का रहने वाला बताया । दोनों बैग को तलासी करने पर प्रत्येक बैग में 12-12 बोतल इंपीरियल ब्लू रिज़र्व ग्रेन व्हिस्की बरामद हुआ । जिसके बाद जप्ती सूची बनाते हुए शराब को जप्त किया गया तथा पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत में ले लिया गया । सभी जप्तशुदा अंग्रेजी शराब व गिरफतार दोनों व्यक्तियो को उत्पाद विभाग कोडरमा को सोंप दिया गया ।