L19/Ranchi : झारखंड सरकार के अनुसार राज्य के लोक और अन्य कलाकारों को अपने हुनर दिखाने को प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) की चिंता नहीं करनी पड़ेगी । खासकर राजधानी रांची में रहनेवाले कलाकारों को शहर से दूर जाकर ऑडिटोरियम बुक करने का समस्या सरकार के ध्यान में लगातार रहा है । 14 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से गवर्नर हाउस, रांची के समीप स्थित ऑड्रे हाउस ऑडिटोरियम के अलावा मुक्ताकाश मंच का आरक्षण सस्ते दरों पर संभव है ।
विधायक राज सिन्हा ने पर्यटन, कला संस्कृति विभाग, झारखंड से चालू बजट सत्र के दौरान कलाकारों को सस्ते दरों पर ऑडिटोरियम की सुविधा दिए जाने और कलाकारों द्वारा महंगे दरों पर बुकिंग की शिकायत के समस्या पर रिपोर्ट मांगी थी । इस मामले पर विभाग ने बताया है कि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड के स्तर से ऑड्रे हाउस के ऑडिटोरियम के अलावा मुक्ताकाश मंच का आरक्षण शुल्क 2017-18 से ही नहीं बढ़ाया गया है ।
किस एवज में कितना चार्ज
पर्यटन विभाग के अनुसार रांची के ऑड्रे हाउस ऑडिटोरियम और मुक्ताकाश मंच उसके नियंत्रण में है । इनमें ऑडिटोरियम का भाड़ा (प्रतिदिन) 10 हजार रुपये है । बिजली बिल के तौर पर 2000 रुपये (प्रतिदिन) हैं जबकि सिक्यूरिटी मनी के तौर पर 2000 रुपये देने पड़ते है । जो रिफंडेबल हैं । मोरहाबादी, रांची स्थित आर्यभट्ट सभागार पर्यटन विभाग के नियंत्रण में नहीं है ।