BERMO : कोलकाता स्थित डीवीसी मुख्यालय के डीवीसी टावर्स में गुरुवार को बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीपीएससीएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 40 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक सौंपा. बीपीएससीएल के सीईओ सुधीर कुमार व्यास,सीएफओ पंकज कुमार माजी और डीजीएम नीरज सिन्हा ने डीवीसी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सदानंद मुखर्जी एवं सदस्य (वित्त) अरूप सरकार को उक्त राशि का चेक सौंपा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में DGP तदाशा मिश्रा की नियुक्ति पर सवाल, केंद्र ने जताई आपत्ति

डीजीएम नीरज सिन्हा ने कहा कि बीपीएससीएल,डीवीसी और एसएआईएल का एक संयुक्त उद्यम है,जिसमें दोनों कंपनियों की समान हिस्सेदारी है,जो एक मजबूत साझेदारी और निरंतर वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : महिला पर गोलीबारी मामले का गोड्डा पुलिस ने किया खुलासा, पति की साजिश, देवर समेत तीन गिरफ्तार
