RANCHI : रांची पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है, साथ ही पूरे झारखंड के लोगों को राहत भी मिली है. रांची पुलिस ने धुर्वा से अगवा हुए अंश और अंशिका को ढूंढ निकाला है. दोनों की बारामदगी रामगढ़ के चितरपुर से हुई है. बच्चों के मिलने की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. रांची पुलिस अंश और अंशिका को रामगढ़ से रांची लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.
इसे भी पढ़ें : दहेज की खातिर बिहार के सोनपुर में मार दी गई बोकारो थर्मल की बेटी, पति एवं ससुर हिरासत में
रांची पुलिस ने की थी चार लाख के इनाम की घोषणा
बता दें कि रांची पुलिस ने 13 दिनों से लापता बच्चों की सूचना देने वाले को चार लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी. इसके अलावा रांची पुलिस ने गंतव्य केयर फाउडेशन नाम के एनजीओ के साथ मिलकर पोस्टर अभियान की भी शुरुआत की थी. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही थी.
12 दिन बाद मिले बच्चे
गौरतलब है कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी खटल से 2 जनवरी की दोपहर दोनों भाई-बहन तीन बजे घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकले थे. लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे थे. परिवार और स्थानीय लोगों ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ के सीमावर्ती क्षेत्र के 9.71 एकड़ पर हुआ अवैध खनन, SDM की जांच में पुष्टि, लेकिन अब प्रशासन पूरे मामले पर कर रहा है लीपापोती
इसके बाद परिजनों ने धुर्वा थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर रांची पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की. लेकिन तीन-चार दिन तक अंश-अंशिका का पता नहीं चलने पर परिजन धुर्वा में धरने पर बैठे थे. इसके बाद रविवार को धुर्वा बंद भी किया गया था.
