PAKUR : नगर थाना क्षेत्र हीरानंदपुर पंचायत के बेलडांगा गांव के भगत सिंह चौक के समीप ओवरब्रिज पर रविवार को पैदल चल रहे एक यात्री को 18 चक्का ट्रेलर संख्या बीआर 53 जी 2481 ने ओवरब्रिज पर पैदल चल रहे व्यक्ति को धक्का मार दिया. घटना स्थल पर ही पैदल चल रहे यात्री की मौत हो गई. मृतक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे उसकी पहचान संभव नहीं हो पाई है. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और उपचालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : लीलातरी गांव के पीरपैंती मुख्य मार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं कर पाया. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार बास्की और सन्नी सुप्रभात दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया. पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक-उपचालक की की पहचान में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री हाफिजूल हसन तथा सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
