RANCHI : वीर बिरसा मुंडा के विचारों, बलिदान और जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का चौथा दिन दृढ़ निश्चय और अदम्य साहस का प्रतीक बनकर सामने आया.
बराचट्टी में विश्राम के बाद साइक्लोथॉन दल को कैप्टन आरबी शर्मा (सेवानिवृत्त) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. घने कोहरे और चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद साइकिल चालकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ अपनी यात्रा जारी रखी.

इसे भी पढ़ें : नववर्ष 2026 को लेकर अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने की समीक्षा बैठक
साइकिल चालकों ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के औरंगाबाद में अगले पड़ाव पर सफलतापूर्वक पहुंचकर एक अहम उपलब्धि हासिल की. अब तक यह साइक्लोथॉन लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.
औरंगाबाद पहुंचने पर डॉ. बहादुर भीम कुमार सिंह, उप-प्राचार्य, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक, कमांडिंग ऑफिसर, 13 बिहार बटालियन एनसीसी, एनसीसी कैडेट्स एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा दल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : सोहराय और करम परब पर होगी 2-2 दिनों की छुट्टी, 2026 का छुट्टी का कैलेंडर जारी
इस अभियान के माध्यम से साइकिल चालक स्थानीय समुदाय के साथ संवाद कर वीर बिरसा मुंडा के संघर्ष, साहस और राष्ट्रप्रेम के संदेश को साझा कर रहे हैं. नववर्ष के पश्चात यह साइक्लोथॉन 2 जनवरी 2026 को सासाराम होते हुए नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ेगा.
