DHANBAD: धनबाद में एक मां से उसका बच्चा मानवता के दुश्मनों ने छीन लिया था लेकिन उस मां की करुण क्रंदन से सारी व्यवस्था हिल गई और 36 घंटे बाद ही धनबाद पुलिस ने उस मां की गोद में उसका बिछड़ा बच्चा सौंप दिया. धनबाद के SNMMCH से गायब हुए बच्चे को सरायढेला थाना ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे के अंदर भूली के रेगुनी से सकुशल बरामद किया.
27 दिसम्बर को जब बच्चे को अस्पताल से गायब किया गया था तो माहौल बड़ा गमगीन और अशांत था, लेकिन सोमवार को जब पुलिस और डॉक्टरों ने बच्चे को मां सरिता मरांडी के सुपुर्द किया तो पूरा अस्पताल परिसर भावुक हो उठा. बच्चे के माता-पिता की आंखों में आंसू छलक रहे थे.
इसे भी पढ़ें:SNMMCH से नवजात शिशु गायब, जांच में जुटी पुलिस
कैसे हुआ बरामद
बच्चा चोरी की खबर मिलते ही पुलिस सक्रियता से टीम बना कर दबिश दे रही थी. सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद सुरागों का पीछा करते हुए रात को पुलिस भूली के रेगुनी पहुंची. वहां छापेमारी कर के पुलिस ने नवजात को सकुशल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के ही एक कर्मचारी सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा चोरी के लिए आरोपियों के बीच पैसे की डील हो चुकी थी.
क्या था मामला
27 दिसम्बर की रात को धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH से सरिता मरांडी के नवजात पुत्र को अपराधियों ने शातिर तरीके से चोरी कर लिया था. जिसमें अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई थी. 28 दिसम्बर की सुबह से ही सरायढेला थाना की पुलिस इस मामले की जांच में सक्रिय थी और घटना के 36 घंटे बाद ही मामले का उद्भेदन कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें:चतरा में दो पूर्व नक्सलियों के बीच वर्चस्व के लिए हिंसक झड़प, दो की मौत और दो घायल
