
पार्टांड, झारखंड : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने किसान दिवस 2025 के अवसर पर अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम प्रोजेक्ट WADI के तहत पार्टांड में कॉमन रिसोर्स सेंटर (CRC) का उद्घाटन किया. यह पहल टिकाऊ कृषि और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.“समृद्ध राष्ट्र के लिए अन्नदाताओं का सशक्तिकरण” विषय के अनुरूप यह पहल आधुनिक कृषि पद्धतियों, तकनीक के उपयोग और ज्ञान आधारित सहयोग के माध्यम से किसानों को मजबूत बनाने के ईएसएल के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाती है.कॉमन रिसोर्स सेंटर किसानों के लिए एक वन-स्टॉप कृषि सहायता केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहाँ किसान प्रशिक्षण, आधुनिक खेती की तकनीकों का प्रदर्शन, कृषि विस्तार सेवाएँ, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, विशेषज्ञ परामर्श तथा कृषि यंत्रों के लिए कस्टम हायरिंग सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी.
इसे भी पढें : चतरा में दो पूर्व नक्सलियों के बीच वर्चस्व के लिए हिंसक झड़प, दो की मौत और दो घायल
इस केंद्र का उद्घाटन ईएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी श्री आनंद दुबे ने श्री कुणाल दरिपा (हेड-सीएसआर), सीएसआर टीम, श्री फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी स्वागत से हुई, जो प्रोजेक्ट WADI में समुदाय की भागीदारी को दर्शाता है.कार्यक्रम के दौरान किसानों ने मॉडल फार्म का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें उन्नत खेती से जुड़े तकनीक, नर्सरी मॉडल, आधुनिक कृषि तकनीक और सतत वृक्षारोपण पद्धतियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दिखाया गया. इस अवसर पर WADI लाभार्थी किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे वैज्ञानिक खेती अपनाने से उनकी पैदावार, आय और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामुदायिक भोजन के साथ हुआ, जिसने समृद्ध और आत्मनिर्भर ग्रामीण समाज के निर्माण के साझा संकल्प को और मजबूत किया . प्रोजेक्ट WADI के माध्यम से ईएसएल स्टील लिमिटेड अपने परिचालन क्षेत्रों में किसानों को सशक्त बनाने और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
इसे भी पढें : SNNMCH से नवजात शिशु गायब, जांच में जुटी पुलिस
