BOKARO: बोकारो पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. 44 आपराधिक कांडों का खुलासा करते हुए 9 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. बोकारो के विभिन्न थानों में दर्ज 44 चोरी कांडों का उद्भेदन हुआ है. हाफ पैंट गिरोह के नाम से कुख्यात यह गैंग बोकारो में खौफ का पर्याय बन गया था. बोकारो पुलिस ने इन सभी को जेल भेज कर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है, साथ ही बोकारो पुलिस का सिरदर्द भी कुछ कम हुआ.
इसे भी पढ़ें:झारखण्ड में सोशल मीडिया के लिए पंजाब, बिहार के बाद बनने जा रही है पॉलिसी, झारखण्ड बनेगा तीसरा राज्य
कौन-कौन से थानों में था मामला
बोकारो एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालीडीह थाना में 4 मामला, बालीडीह ओपी में 5 मामला, चास थाना में सबसे अधिक 20 मामला, चास मुफस्सिल में 2 मामला, सेक्टर 4 थाना में 4 मामला, बी एस सिटी थाना में 3 मामला तथा सेक्टर 12 थाना में 6 मामला सहित कुल 44 मामलों का उद्भेदन किया गया है. इनके पास से 20 लाख के गहने बरामद हुए हैं.
क्या कहा बोकारो एसपी ने
एसपी हरविंदर सिंह के मुताबिक 26-27 दिसम्बर की रात ये अपराधी चीरा चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत के. के. सिंह कॉलोनी में चोरी की योजना बना रहे थे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें:आदिवासी ‘हो’ समाज ने किया आह्वान, 1 और 2 जनवरी को पिकनिक न मनाएं आदिवासी
