मौसम विभाग की चेतावनी, दृश्यता घटने से सड़क और रेल यातायात हो सकता है प्रभावित
RANCHI : झारखंड में ठंड के साथ अब कोहरे का असर भी तेज़ होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार सुबह और देर रात के समय कोहरा काफी घना हो सकता है, जिससे सामान्य जनजीवन और यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कोहरे का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा. कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और ट्रेन परिचालन पर असर पड़ने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : अजय नाथ झा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों का एक साथ निरीक्षण
इन जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है.
राज्य के अन्य जिलों में भी हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में शीतलहर और घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तापमान में मामूली बदलाव, ठंड बनी रहेगी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. ठंड के साथ नमी अधिक रहने के कारण कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने आम लोगों और वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
- सुबह-सवेरे अनावश्यक यात्रा से बचें
- वाहन चलाते समय लो-बीम हेडलाइट का प्रयोग करें
- कोहरे के दौरान तेज़ गति से वाहन न चलाएं
- बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है
मौसम विभाग ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी अलर्ट जारी किया जा सकता है.
