DHANBAD : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े बड़े नामों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने कोयला कारोबारी इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल के आवास व व्यावसायिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच के तहत की जा रही है। ईडी को आशंका है कि कोयला परिवहन, डेको आउटसोर्सिंग और संबंधित कंपनियों के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध धन का लेन-देन किया गया है।
इसे भी पढ़ें : बोकारो जिले के चंदनकियारी में पैक्स मालिक ने निवेशकों का करोड़ों रुपए लेकर लापता, पैक्स पर लगा ताला, DGP और CID से जांच की मांग
दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य खंगाल रही ईडी
छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और बैंक लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। टीम वित्तीय लेन-देन, संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और शेल कंपनियों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच का दायरा झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों तक भी फैल सकता है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी ने धनबाद और आसपास के इलाकों में कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों से जुड़े इनपुट एजेंसी के हाथ लगे थे। मौजूदा कार्रवाई को उसी जांच की कड़ी माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन से मिली झारखंड की अंडर-14 राष्ट्रीय चैंपियन फुटबॉल टीम, दी जीत की बधाई
ईडी की कार्रवाई से कोयला कारोबार में हलचल
ईडी की इस ताजा रेड के बाद धनबाद के कोयला कारोबार और डेको आउटसोर्सिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है। हालांकि, एजेंसी की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे समन और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है।
