धनबाद : कोयला कारोबारी और ठेकेदार L B सिंह के ठिकाने पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी के लिए पहुंची, लेकिन यहां एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। जैसे ही ईडी अधिकारी परिसर में प्रवेश करने वाले थे, अचानक बड़े आकार के पालतू कुत्तों को बाहर छोड़ दिया गया। इससे अधिकारी कुछ देर तक अंदर नहीं जा सके और जांच टीम को रोकना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, कुत्तों को असामान्य रूप से आक्रामक स्थिति में बाहर छोड़ा गया था, जिससे ईडी की टीम ने पहले सुरक्षाबलों के साथ रणनीति तय की और फिर परिसर के अन्य हिस्सों पर फोकस किया। इस दौरान ईडी ने सिंह से जुड़े अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखी।
ईडी की छापेमारी कथित रूप से कोयला ठेके, भुगतान संबंधी अनियमितता, और वित्तीय लेनदेन की जांच के तहत की जा रही है। एजेंसी को आशंका है कि अवैध कमाई को संपत्ति और कंपनियों में निवेश किया गया है।
छापेमारी के बीच पालतू कुत्तों का इस्तेमाल चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इसे “ईडी से बचाव की अनोखी रणनीति” बताया जा रहा है। एजेंसी अब आगे की जांच में इस पूरे घटनाक्रम पर अलग से रिपोर्ट तैयार करेगी।
